हरिद्वार। दुकान की उधारी मांगने पर डंडे से वार कर युवक की हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा निवासी विकास पुत्र मांगेराम निवासी झबरेडी कला थाना झबरेडा, हरिद्वार ने मोहित, रोहित उर्फ गोपी पुत्रगण राजकुमार उर्फ राजू व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सोम्मा निवासीगण गाम झबरेडी कला थाना झबरेडा, हरिद्वार से अपने दुकान के सामान के व पुराने उधार के पैसे मांगे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहाुसनी व गाली-गलौच हो गयी। कहासुनी इतनी बढ़ी की आरोपित रोहित ने विकास के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस संबंध में विकास के चाचा संजय पुत्र अतर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर 31 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि 1 नवम्बर को उपचार के दौरान विकास की एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में मौत हो गयी।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयीं। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने रोहित उर्फ गोपी को उसके मामा के गांव नियामतपुर थाना खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजकुमार उर्फ राजू ने बताया कि आकाश की मजदूरी व विकास की दुकान के उधार के पैसे देने को लेकर आपस में कहासुनी होती थी। आकाश व विकास द्वारा आरोपितों से बार-बार पैसो की मांग किये जाने व समाज के लोगो के बीच पैसे मांगने को लेकर आरोपितों ने अपनी बेइज्जती समझकर आकाश व विकास से रंजीश रखने लगे व तीनों ने दोबारा पैसे मांगे तो ठिकाने लगाने का निर्णय लिया।
   
बताया कि 31 अक्टूबर को भी आकाश व विकास ने अपने सामान व मजदूरी के पैसे मांगे तो रोहित ने अपने घर से अपने पिता राजकुमार व मोहित के साथ डंडे लेकर आये और आकाश व विकास के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान विकास के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे विकास बेहोश होकर गिर गया। जहां से विकास के परिजन विकास को रुडकी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए विकास को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। 1 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबाल का डंडा व घटना के दौरान पहनी कमीज बरामद की। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
You may also like

R&D Fund: ₹1000000000000 का फंड... रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पावरहाउस बनने की राह पर भारत

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

विद्युत विभाग सभी सर्किलों को बनाएगा डिफेक्टिव मीटर मुक्त

जेडीए करवा रहा बारिश व रोड कट से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मिलिंद सोमन का फिटनेस मंत्र: 59 साल की उम्र में भी कैसे रखते हैं खुद को तंदुरुस्त?




