
झुंझुनू। झुंझुनू में एक कपड़ा व्यवसायी के 6 साल के बेटे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। परिवार ने शादी समारोह के लिए होटल बुक किया था। यहां हल्दी की रस्म के दौरान परिवार व्यस्त था, इसी दौरान बच्चा खेलते हुए पूल के पास चला गया। काफी देर तक नहीं मिला तो परिजनों ने पूल की तरफ देखा तो उनके होश उड़ गए। बच्चा पूल में पानी की सतह पर नजर आया। मामला मंगलवार का झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बे का सारा विलास होटल का है। मंडावा थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि सारा विलास रिसॉर्ट के पूल में डूबने से चार्विक टीबड़ा (6) पुत्र हेमंत टीबड़ा निवासी वार्ड नंबर 29 झुंझुनू की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि होटल में शादी समारोह चल रहा था और इसी दौरान बच्चा स्विमिंग पूल के पास चला गया, जहां वह गिरने से डूब गया। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश टीबड़ा की पोती की शादी का कार्यक्रम मंडावा की मुकुंदगढ़ रोड स्थित होटल सारा विलास में चल रहा था। बच्चा चार्विक परिवार संग शादी में आया था। उसके पिता हेमंत टीबड़ा झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी हैं। शादी की रस्में मंगलवार को पूरे दिन से चल रही थी। रात को शादी होनी थी। इससे पहले मेहंदी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान चार्विक खेलते हुए अकेला स्विमिंग पूल की तरफ चला गया। होटल में हल्दी की रस्म के दौरान कार्यक्रम में व्यस्त परिजनों ने चार्विक को ढूंढा तो वह नहीं मिला। इसी दौरान किसी ने पूल की ओर देखा तो बच्चा पानी की सतह पर नजर आया। उसे अचेत अवस्था में पूल से बाहर निकाला गया। इसके बाद तुरंत मंडावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। झुंझुनू में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि होटल के स्विमिंग पूल के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और न ही किसी होटल कर्मचारी ने उस ओर ध्यान दिया। बच्चा किसी तरह फिसल कर पूल में गिर गया और कुछ देर में ही वह डूब गया।
You may also like
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन 〥
सर्जरी से बिगड़ी शक्ल के बाद आयशा टाकिया के दिल का भी हुआ बुरा हाल, भगवान ना करे किसी के साथ हो ऐसा 〥
5 साल बाद दुनियाभर में होगा मुसलमानों का बोलबाला, भारत में भी बढ़ेगी मुसलमानों की आबादी, हिन्दुओं का क्या होगा हाल यहाँ जानिए 〥
बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा मजेदार 'छुट्टी के लाने आबेदन पत्र', पढ़कर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे 〥
उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का अलर्ट: तापमान में गिरावट की संभावना