
पटना। बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पलट गई। स्कॉर्पियों में चार लोग सवार थे। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रजौली थाना क्षेत्र मनियारा मोड़ के पास की है। जहां झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद सभी घायल अपने घर नालंदा चले गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने एक जेसीबी मंगाकर पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर थाने पहुंचाया।
You may also like
नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय 'कन्वेंशन सेंटर' : देवेंद्र फडणवीस
दीपावली को लेकर इस बार ऊहापोह, जानिए कब मनाएं दीपावली
कौन हैं मारिया कोरिया? जिन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पछाड़ा
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
बिहार चुनाव: चिराग पासवान के तेवर ने NDA के लिए समीकरणों को पेंचीदा बनाया, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात