
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ साल की बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ी और सुठालिया अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सुठालिया थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ वर्षीय रिया पुत्री बबलू बंजारा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे सुठालिया अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि दोपहर के समय बच्ची को अस्पताल में टीका लगवाया था, कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगी और हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत किन हालातों से हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
अपने स्तन केˈ दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
आशिकी के चक्करˈ में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
सारे मर्द रिलेशनशिपˈ में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ, हो जाएं सतर्क आप भी
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
इन 7 रोगोंˈ को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले