झाबुआ : राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़लवा के राकेश (23) अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ गुजरात के संतरामपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे. 4 महीने से वहीं पर काम कर रहे थे. उनके साथ उनका 6 साल का बेटा भी था. बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में बिहार मूल का एक मजदूर भी काम करता है. महिला उससे बातचीत करती थी. इसी बात से पति, पत्नी पर शक करता रहता था और उससे विवाद करता था. मंगलवार को दोनों पति-पत्नी संतरामपुर से बाइक पर अपने गांव पाड़लवा लौट रहे थे. बताया जा रहा है पूरे रास्ते पति अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहा. शाम करीब 4.30 बजे जब दोनों गांव पहुंचे तो यहां भी उनके बीच विवाद हुआ.बात इतनी बढ़ गई कि पति ने अपने पर्स में से ब्लेड निकाली और पत्नी की नाक काट दी. इतना ही नहीं, ब्लेड से पत्नी की उंगलियों पर भी वार किया, जिससे वह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि बाद में खोजने गए तो जानवर नाक को खा गए थे. इसके बाद पति खुद घायल पत्नी को बाइक से इलाज के लिए राणापुर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने महिला को झाबुआ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी कार्रवाई की. राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून की तमाम धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
You may also like

साउथ के 2 सुपरस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत एक फिल्म में साथ, लेकिन डायरेक्टर का नाम देख बिदके फैंस- गलत फैसला

ज़ोहरान ममदानी की पत्नी रमा की इतनी चर्चा क्यों?

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Gooseberry Benefits : एक छोटा सा फल, लेकिन फायदे अनेक, क्या आप जानते हैं इसके ये 5 बड़े फायदे?




