जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की कोटा स्पेशल यूनिट टीम ने कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर भवानी मंडी हितेश कुमार के लिए बीस हजार रूपये की भारतीय मुद्रा एवं डमी नोट रिश्वत लेते दलाल अकरम हुसैन को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानी मंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार व एक व्यक्ति सात नवंबर को परिवादी के घर से उठाकर लेकर गये थे। जिनके द्वारा परिवादी के पिता को झूठे मुकदमें में फसानें की धमकी देकर तीन लाख रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिस पर एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकूल शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया। परिवादी से दलाल अकरम हुसैन द्वारा 3 लाख रूपये की मांग किया जाना सही पाया गया। इसके बाद में सत्यापन ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया, ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी दलाल अकरम हुसैन को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार के लिए 20 हजार रूपये भारतीय मुद्रा एंव डमी नोट रिश्वत लेते रंगे हाथों डिटेन कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
वहीं केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी का इंस्पेक्टर हितेश कुमार मौके से अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
You may also like

वो टूटी कुर्सी और 'दिल को भारी' करने वाली दीवार, जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर, यहीं बीता था एक्टर का बचपन

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




