
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन में घर से गायब हुई तीन नाबालिग बालिका व एक बालक को सकुशल व सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 5 सितम्बर को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना घर से कहीं चली गई है, शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 6 सितम्बर को फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितंबर की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति दो बालिकाओं को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उधर नाबालिग बालक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में तीनों नाबालिग बालिकाओं और बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, गोविंद मीना, जगदीश गोयल, पूजा राठौर, प्रआर.उमेश शर्मा, शैलेंन्द्र बैस, भोपाल वर्मा, आर.मनीष, धीरेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
आज का मिथुन राशिफल, 10 अक्टूबर 2025 : खर्च बढ़ेगा लेकिन इन मामलों में दिन लाभदायक रहेगा