भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा बड़ी मात्रा में माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बावजूद इसके, तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई। ग्रामीण भी फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में अरविंद अजमेर की गत्ता फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग के चलते आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
You may also like
के पोनमुडी और वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा हमारे लिए बड़ी जीत : भाजपा नेता बीएल संतोष
40 साल की उम्र होने के बाद सभी महिलाएं पुरुषों के साथ करना चाहती है ये 5 काम लेकिन हर पुरुष नहीं दे पाता साथ ⤙
आम जनता को मिलेगा समस्याओं का समाधान, साथ ही ऑफ लाइनमोड में चालान से पैमेंट की सुविधा
कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में सड़क हादसा, दरोगा समेत आठ घायल
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज ⤙