Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण

Send Push
image

दतिया। मध्य प्रदेश का दतिया जिला प्रसिद्व शक्तिपीठ मां पीताम्बरा नगरी के नाम से विश्व विख्यात है। यहां प्रतिदिन हजारों की श्रृंखला में श्रद्वालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते है। शक्ति पीठ के साथ-साथ रतनगढ़ माता का मंदिर भी प्रसिद्व स्थल है। वैसे तो यहां सड़क मार्ग, रेलमार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है, लेकिन पावन नगरी की महत्ता और दूर-दूर से हजारों की तादाद में आ रहे श्रृद्वाजुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस धार्मिक नगरी की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा दतियावासियों को नवनिर्मित एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। इस सौगात से दतियावासियों में खुशी एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल से बर्चुअली इंदौर मेट्रो एवं सतना तथा दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसी के संबध में गुरुवार को दतिया एयरपोर्ट पहुंचकर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबध में दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर माकिन ने पेयजल व्यवस्था, टेंट, फब्बारे वाले पंखे, साउण्ड सिस्टम, पार्किग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एलईडी व्यवस्था, मेडीकल व्यवस्था, अस्थायी अस्पताल, साफ-सफाई, एम्बूलेंस, फायर विग्रेड, बिजली आपूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं की पूर्ण से तैयारी करने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 4-6 हजार पैकेट ओआरएस घोल के, 3 बेड वाला अस्थायी अस्पताल, ट्रामा सेंटर, एम्बूलेंस के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। पीएचई के अधिकारियेां को कैम्फर, पानी के टेंकर इत्यादि के निर्देश दिए। पीडब्लूडी को रोड पर साइनेज लगाने एवं बेरीकेटिंग के निर्देश दिए। पार्किंग की इस प्रकार व्यवस्था की जाए जिसमें लगभग 25-50 ट्राली रखी जा सके एवं बसों की पार्किग के लिए स्थान चिन्हित कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त डाइय प्लान पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

उनाव रोड पर स्थित इस एयरपोर्ट की आधारशिला 2023 में तत्कालीन केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने रखी थी। 60 करोड की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका रनवे 1.81 किलोमीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा है। पार्किंग में लगभग 50 कारें रखी जा सकती है। चैक इन काउन्टर 2 है। यह एयरपोर्ट एटीआर 72 की क्षमता के लिए बनाया गया है। लेकिन अभी जो एयरक्राप्ट उतरेंगे वे 19 सीटर रहेंगे। हफ्ते में चार दिन एयरलाइन फ्लाई बिग की फ्लाइट रहेंगी। रूट भोपाल से दतिया रहेगा और दतिया से फिर खजुराहो।

बैठक में अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम संतोष तिवारी, एयरपोर्ट अर्थोरिटी डायरेक्टर भोपाल, दतिया एयरपोर्ट डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loving Newspoint? Download the app now