अयोध्या : राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमा को स्थापित करने का मुहूर्त तय कर लिया गया है. मई के अंतिम सप्ताह में जयपुर से मूर्तियों को अयोध्या लाया जाएगा. इसके बाद जून में प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
प्रथम तल पर लगेंगे 14 दरवाजे
वहीं प्रथम तल पर स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रथम तल पर कुल 14 दरवाजे लगाए जाएंगे. जिसमें 6 दरवाजों को स्वर्ण जड़ित किया गया है. इसमें लगभग 18 किलो सोने का प्रयोग किया गया है. हर दरवाजों में 3 किलो सोना लग रहा है.
इस दरवाजे पर पहले तामपत्र लगाया गया है, उसके बाद सोने का लेप चढ़ाया गया है. यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. तीन मंजिल के राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी.
दरवाजों की आयु 1000 साल
महाराष्ट्र से आई सागवान की लकड़ी से बने दरवाजों की आयु 1000 साल बताई जा रही है. इस दरवाजे को स्वरूप देने के लिए हैदराबाद के कारीगरों को अयोध्या लगाया गया है.
राम मंदिर में प्रथम तल पर दरवाजा लगने के बाद, यहां राम दरबार की स्थापना की जाएगी. जून के महीने से राम भक्त रामलला के दर्शन के साथ-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर को नगर शैली पर बनाया गया है. मंदिर के सभी स्तंभ और दीवारों पर देवी देवताओं की प्रतिमा को उकेरा गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक, जैसे-जैसे मंदिर में फिनिशिंग होती जा रही है, वैसे-वैसे दरवाजों की फिटिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.
You may also like
खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर....पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को दी है खुली छुट - उधर से गोली चले तो इधर से चले टोप का गोला...
Video: ट्रेन में चाय के नाम पर मिल रहा जहर, घिनौनी हरकत देख हो जाएंगे हैरान ˠ
उत्तर प्रदेश मतलब भारत की 'डिफेंस आत्मनिर्भरता' का नया आधार
'पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद, पीओके लेने का सही समय' : धीरेंद्र शास्त्री
मदर्स डे पर काजल, नुसरत समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी बधाई, कहा- 'आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी वजह से'